Wednesday, September 9, 2020

कायर

कायर संग कोविड की कारस्तानी,,,,,एक चेतावनी
देश की सरहद में ,जंगे हालात है,, चीनी सेना इस जद्दोजहद में है कि हमारे उत्तरी अभेद्य हिमशिखरों के दर्रों से होकर ,,,हिन्दुसानी शाख को दुनिया के सामने राख कर सके,,पर हमारे सेना के जज़्बे और तैयारी को सलाम ,,,चीनी चूहों को अब तक वो दरार ही नही मिली कि उनके नापाक इरादे कामयाब हो सके,,,,,क्या यही मुक्कमल तैयारी हमने ,,,इस चीनी वायरस के खिलाफ भी कर रक्खी है जो हमारे घर परिवार के दरवाजे दरार खोज रहा है,,,शायद नही,,,,,आंकड़े तो यही कह रहे है
              कुछ दिनों से कई जवां मौतों की खबर रोज का किस्सा हो चला है,,हृदय घात,,,, क्या ये सम्भव है कि 40 ,,50 उम्र के चलते फिरते लोग यू अचानक कार्डिक अरेस्ट की चपेट में एक साथ रुख सत ले रहे हो,,जनाब ये सीधा इशारा है,,,हम करोंना के दहशत ओर अफवाहों की गफलत के शिकार है,,,ताजुब्ब होता है कि वाट्स एप की ग्रुप के जहीन ओर तथाकथित दानिशमंद लोग,,,करोंना टेस्ट का न केवल विरोध कर रहे है बल्कि दुसरो को भी अपनी जहालत का शिकार बना कर ,,टेस्ट कराने से रोकते मिलते है,,ये अपराध है,,,किसी भय से कांपते शुतुरमुर्ग के जानिब रेत में सर छुपाने जैसा,,, और इस बकवास का नतिजा भुगतते है आप,,आपके अजीज,,,जब कोविड आपके फेफड़ो में काई की तरह अपनी बस्ती बना लेता है,,तब सीरियस लम्हो में हम आई सी यू के लायक ही रह जाते है,,जंहा अब तिल भर की जगह नही,,,सभी नामी गिरामी हस्पताल अब लबालब है,,,क्या कीजियेगा,,अपने परिजनों के धीर्मी पड़ती सांसों में प्राणवायु फुकने के लिए,,,,अपराधी आप खुद है
               राज्य शासन ने हर स्तर पे तैयारी कर रक्खी है,,,पर सबसे जरूरी है टेस्ट,,,,हम घर मे खांसते खाखरते ,,,खुद के डर को छुपाते ,,,यह यंकी कर चुके है कि मौसमी बुखार है,,,अरे धिक्कार है,,,जब रोज आपके चारो ओर चिताएं जल रही हो तब इतनी असावधानी,,,आज हमारे पास करोंना से लड़ने के सभी साधन मौजूद है,,वो भी घर मे बैठ कर,,पर तब जब शुरुआत में ही टेस्ट हो जाये,,जंहा दो तीन दिनों की देरी हुई ,,मतलब चीनी वायरस की चौकियां आपके फेफड़ो में जम जाएंगी,,ओर हस्पताल का एक बिस्तर नाहक ही आपकी गलती से भरेगा,,,जो हमे पहले ही पता लग जाये ,,की मर्ज क्या है होम आइसोलेशन के सहारे घर पर ही 9 से 10 दिन में करोंना की हार तय है,,पर पहले हम अपने डर से तो जीते
               मुझे यंकी है सरहद में हम मुस्तैद है पर क्या ये मुस्तेदी घर पर जरूरी नही,,जंहा दांव पर बस आप नही आपके बुजुर्ग,,बच्चे पड़ोसी सभी लगे हो,,,पिछले 14 दिन के अपने अनुभव से ओर ऐसे शुतुरमुर्गी प्रतिभाओ से बात कर यह कटुता मैंने पाई है जो उगल रहा हु,,,,करोंना का टेस्ट ही आपको ओर परिवार को बचा सकता है,,साथ ही शासन के संसाधनों का कुशल प्रबंधन करने का रास्ता बनाता है,,इस लिए हे न्यूज चैनल में देश प्रेम का रसास्वादन करते बुद्धि जीवियों,,,सरहद की चिंता छोड़ो,,पहले अपने घर की दरारों पे मुस्तैद हो जाओ ,,ओर भगवान के वास्ते लक्छण मिलते ही टेस्ट करवाओ

अनुभव ,(टेस्ट और होम आइसोलेशन के भरोसे आज 14 दिन बाद मेरा परिवार भी सुरक्छित है)

No comments:

Post a Comment