Tuesday, January 31, 2012

एक जाम ब्रिटिश प्रधान मंत्री के नाम ,,,,,टेन डाउनिंग स्ट्रीट 

एक समय था जब रायपुर के कोफ़ी होंउस की एक प्याली काफी ,,,देश के राजनितिक ,सांस्कृतिक मिजाज का स्वाद बता देती थी ,,,,रायपुर के काफी हॉउस में उन दिनों समाजवादी बूढों,,नव उत्साही पत्रकार ,,ऍम आर और युवा जोड़ो के संस्कृतिक मंथन का साम्भर बनता था ,,,समय बिता आज के वातानुकूलित काफी हॉउस में छटे हुए डोसा इडली प्रेमी केवल सस्ती और अच्छी पेट पूजा के निम्मित जमे मिलते है ,, वो विचार केंद्र वाली बात वैश्वीकरण के साथ ही हवा हो गयी ,,
आज शहर की सांस्कृतिक नब्ज मेग्नेटो माल के तीसरे माले में ,,टेन डाउनिंग स्ट्रीट में धड़कती और थिरकती है ,,,ब्रिटिश प्रधानमंत्री के निवास के नाम पे करारा व्यंग करते युवा जोड़े ,,स्काट लैंड की बारह साल पुरानी स्काच हलक से उतार कर ,,,किसी राक संगीत की धुन पे झूमते एल्विस प्रिअशले का भारत की पुण्य धरती पर पुनर्जन्म सा आभास देते हैं ,,,महिला सशक्ति करण का नारा यंहा नाचती हर शिला मुन्नी और जलेबी बाई की ठुमको से और सशक्त होता है ,,,,जाहिर है ग्लोबलाइसड्ड युवा पीढ़ी को इस वैश्विक मनोरंजन तरीके से जुदा नहीं रखा जा सकता ,,,,फिर चाहे कितने ही भगवा रंग रंगे स्पीड ब्रेकर रस्ते में डालो ,,,शहर का युवा जान गया है की ,,जिन्दगी मिलेगी न दुबारा

अनुभव

No comments:

Post a Comment