Tuesday, May 7, 2019

मतदाता सूची

हर वयस्क एक वोट है ,,एक विचार है,,और इस देश के एक एक विचार को जो दस्तावेज ,, समेटता है,,वो है मतदाता सूची,,,,कभी इस सूची को जरूर देखे,,, इसमे घर है,,गलियां है मोहल्ले है,,पूरा शहर है,,,वयस्क इसमे बुजुर्ग होते है,,फिर विलोपित हो जाते है,,बेटियां मायके से विदा होकर ससुराल में जुड़ जाती है,,,बंगाली ,,छतीसगढ़ी हो जाता है,,और दूरस्थ बस्तर। के गाँव का बच्चा ,,,दिल्ली का मतदाता,,,
            मतदाता सूची हमारी लोकतांत्रिक यात्रा का ऐसा अनमोल दस्तावेज है जिसमे ब्लेक एन्ड वाइट पृष्टभूमि में करोड़ों चेहरे ,,कभी मुस्कराते है कभी रोते हुए लगते है,,,कभी किसी ने शादी लगाने वास्ते अपनी  वोटर आई डी की तस्वीर को भेजा होगा,,?? क्योंकि इस मंच पर कोई गोरा ,,काला,, सुंदर बदसूरत नही,,,सभी एक से है,,,मतदाता सूची समानता का वो दस्तावेज है ,,,जहा मंगलू और ,,मुकेश अम्बानी एक साथ एक अधिकार से रहते है,,,मंगलू भले किसी और ख्वाबों पर वोट करे,,और मुकेश  किसी ओर स्वप्नों पर,,आखिरकार दोनों अपने अपने विचार से ही ई वी एम की पिपडी दबाते है,,,झोपड़ी से महलों तक ,,देवताओं से मजारों तक ,,,खेत से उद्योग तक सबको समेटती ये मतदाता सूची,,,करोड़ों विचारों को एकमेव कर,,एक गोल सदन में समेट देती है,,,
                     हजारो वर्ष पहले देश की विविधता और चरित्रों को समेटने वाला महाग्रन्थ यदि महाभारत है तो फिर आज के  भारत का महाकाव्य है , हमारी मतदाता सूची,,,, इसके एक किरदार के रूप में दर्ज होकर ,,अपने इतिहास और भविष्य का हिस्सा जरूर बने

अनुभव

No comments:

Post a Comment