Monday, August 14, 2023
प्रिय बच्चों ये आजादी का महोत्सव ,,सिर्फ गुलामी से आजादी का महोत्सव नही है ,,क्या 21 वर्ष के युवा भगत सिंग के ख्वाब न रहे होंगे,,एक अच्छे परिवार घर ,,एवम ऐश्वर्य शाली जीवन के,,पर उसने अपने सभी हितों को छोड़ कर फांसी का फंदा चूम लिया,,महात्मा गांधी ,,पंडित नेहरू जैसे हमारे नेताओं ने जीवन के श्रेष्ठ वर्ष कारावास में बिताए,,क्यू,,, क्योंकि इन्होंहे ख्वाब देखा था,,,एक बेहतर समाज एक बेहतर राष्ट्र का ,,जंहा सभी संकीर्णताओं से मुक्त होकर हर एक शख्स ,,खिल सके ,,आगे बढ़ सके ,,अच्छा जीवन जी सके,,तो प्यारे बच्चों 15 अगस्त के दिन हमने केवल गुलामी से आजादी नही पाई बल्कि हमने हजारों वर्षों की उन खराब परपम्पराओं से भी आजादी पाई ,,जाति ,,धर्म ,,,नस्ल के भेदभाव से भी आजाद होकर हम एक ऐसे राष्ट्र और समाज के निर्माण की ओर बढ़े जिसमे सब के लिए आगे बढ़ने के अवसर हों,, मैं चाहूंगा कि जब अपने पूर्वजों के बदौलत ये स्वतंत्रता हमने पाई है,,तो इसका सम्मान करें,,अपने व्यक्तित्व को आगे बढाते हुए ,,न केवल खुद का विकास करें,, बल्कि अपने साथ के हर व्यक्ति,,समाज और राष्ट्र के विकास के लिए प्रयास करें,,इन्ही कामनाओ के साथ,,जय हिंद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment