रविवार का ब्रेकफास्ट,,,देशी स्वाद से लबरेज,,,धर्मपत्नी द्वारा चूल्हे में सिकी पान रोटी ,,और बैगन दही की जुगलबन्दी के साथ,,,टमाटर का फदका,,,महफ़िल को और रौशन कर रही है,,हरी चटनी,मसालों से,भरी मिर्च ,,साथ ही भुजिया सेव का कुरमुरा पन,,,, टमाटर सब्जी के जायके में मेरे प्रयासों की भी खूबसूरती समाहित है,,इस तरह पेश है देशी सुवाद से महकती थाली
No comments:
Post a Comment